Two Line Shayari – हेलो दोस्तों आज मेरे इस 2 Line Shayari In Hindi With Images २ लाइन शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ पोस्ट मैं आपका सुवागत हैं यहाँ आपको दुनिया भर से लायी हुए Best Two Line Shayari डाली हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हैं Two Lines Shayari For Lover के लिए भी डाली हैं ताकि आप सब यहाँ से खली हाथ न जाये, 2 Line Shayari In Hindi को आप अपनी 2 Line Shayari For Girlfriend को Whatsapp पर Share कर सकते हैं. ताकि आपका प्यार और ज्यादा बड़ जाये। 2 Line Shayari on Love In Hindi को आप अपनी Wife या Girlfriend को जब शेयर करेंगे तब वह बहुत खुश होगी। 2 Line Shayari On Zindagi जैसी शायरी को हम अपनी 2 Line Life Shayari के लिए भी शेयर कर सकते हैं ताकि हम अपनी ज़िन्दगी को Two Line Motivational Shayari करे, मैंने यहाँ 2 Line Shayari With HD Images के साथ भी देखने को मिलेगी। जिन्हे आप अपने 2 Line Whatsapp Status और Facebook पर लगा कर अपने दोस्तों को दिखा सके. HumariShayari.Com
Two Line Shayari – अगर किसी के दिल में कोई दर्द हो या किसी को प्यार मैं धोका मिला हैं तो निचे 2 Lines Sad Shayari On Love, Two Line Dard Bhari Shayari in Hindi मैं भी देखने को मिलेगी ताकि आप अपने दिल के दर्द को इन शायरी से दिखा सके. 2 Line Shayari In Riste in Hindi With Images के साथ डाउनलोड करके अपना रिस्ता मजबूत कर सके. Two Line Sad Shayari को आप अपने दिल के दर्द को हल्का कर सकते हैं 2 Line Sad Shayri In Hindi के साथ शेयर करे और Two Line Shayari For Lover, Awesome Two Line Shayari in Hindi हैं
Two Line Shayari 2022
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।” Two Line Shayari”
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं!!
2 Line Shayari In Hindi
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।” Two Line Shayari “

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे..

ज़िन्दगी एक गम है जिसमें प्यार है
जिसको मिला वो खुशनसीब है और
जिसको नहीं मिला वो बेक़रार है
मोहब्बत कब कहाँ किसकी पूरी होती है
ये तो वादों में ही अधूरी होती है
जान ले लेती है आशिक़ की
तब जाकर लैला मजनू की जोड़ी मशहूर होती है
किस्से हमारे तुम्हारे मशहूर थे
जब तुम हमसे ना इतने दूर थे
तुम्हारी ख्वाहिशों के हिसाब से खुद को ढाला थे हमने
तुम्हे दुख ना हो इसलिए
तुम्हारी हर ख़ुशी को सम्भाला था हमने
मेहँदी जब लगे उसमें नाम मेरा हो
तेरी हर कहानियों में जिक्र मेरा हो
तू याद करे जब तो
तेरे आंसुओं में नाम मेरा हो
तेरी यादें बहुत सताती हैं
तुम्हें हर रोज़ बुलाती हैं
रात का गहरा रिश्ता है तुमसे
ये तुम्हारी यादें भी साथ लाती हैं
तुम्हारा मुझे छोड़ के जाना
तुम्हारी यादों में समुंदर में खो जाना
मेरी रातों में नींद ना आना
प्यार किया था या था बहाना
तुम्हारा साथ माँगा था ऊपर वाले से
तू क्या हुआ जो दूरियां मिली
मेरे हाथ की लकीरों में बस तेरा नाम मिला
और तेरे हाथ के लकीरें खाली ही मिलीं
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
आज है मेरी कल नहीं
जब तक साथ है साथ रहने दो
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
मैं उसे हमेशा चाहूंगा
तुम उसे मेरी याद रहने दो
एक बार लड़खड़ाया था ज़िन्दगी में
तेरी यादें अब तक सँभालने नहीं देती है
जानता हूँ अब तू नहीं ज़िन्दगी में
फिर भी कम्भख्त तेरी यादें जीने नहीं देती हैं
ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है
सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है
क्या कहा ?
अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है
आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है
गिर का खुद ही सम्भल जाता हूँ
अपनी किस्मत के धागों को बीनता पिरोता हूँ
रोज़ वही कुछ पाने की कश्मकश
रोज़ कुछ खोकर घर आता हूँ
शायरी एक अहसास है
इसे हर किसी को समझाया नहीं जाता
लफ्ज़ जो बनकर आये ज़बान पर
इसका दर्द महसूस कराया नहीं जाता
यूँ तो हर शख्स फिसल जाता है
अक्सर कर सम्भल जाता है
उठना गिरना तो ज़िन्दगी की कहानी है
जो गिरकर फिर ना सम्भला तब हैरानी है
सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए
साथ माँगा था हमेशा के लिए
अधूरा साथ कब पूरा होता है
जिसकी याद में तड़पे दिल
वो न मिले तो
कम्बख्त इश्क़ मुक़म्मल कहाँ होता है
तेरा हक़ मुझ पे सारा हो
तू मुझसे भी प्यारा हो
तेरा साथ छूटे जब भी
तुझ भीं ना गुज़ारा हो
आज भी बैठा हूँ उन राहों में
जहाँ छोड़ कर तुम गए थे
तुम्हारे जाने के बाद
किसी को नहीं चाहा हमने शिद्दत से
तुम्हारा जाना मुझे उदास कर गया
तू पास था पहले अब अपनी यादों को पास कर गया
तेरी चाहतों को दिल से चाहा था मैं
तू मुझसे बेवफा मेरे दिल को उदास कर गया
2 Lines Shayari In Hindi
2 Line Status In Hindi
2 Line Status In Hindi
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
कद बढ़ा नहीं करते,
ऐड़ियां उठाने सेऊंचाईया तो मिलती हैं,
सर झुकाने से।” Two Line Shayari “

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का…!!!

2 Line Love Shayari
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।” Two Line Shayari “
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए,
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।

कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…
Sad Two Line Shayari
Two Lines Sad Shayari In Hindi
Two Lines Sad Shayari In Hindi
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली,
इसके दर्द की कही कोई दवा नहीं मिली,
सब को मिली थी अपनी सच्ची मोहब्बत तोक्यों
मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली.
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई
Tute Dil Ko Rone Ki Jagah Nhi Mili,Iske
Dard Ki Kahi Koi Dawa Nhi Mili,Sab Ko
Mili Thi Apni Sachi Mohabbat Tokyo
Meri Hi Mohabbat Ki Mujhe Wafa Nhi Mili.
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता
उतरा था चाँद हमारे आँगन में भी,
पर वो सितारों को गबारा नही था,
हम तो सितारों से भी बगाबत कर लेते,
पर वो चाँद ही हमारा नही था
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले
Hakeekat Jaan Lo Juda Hone Se Pahale,
Meree Sun Lo Apanee Sunaane Se Pahale,
Ye Soch Lena Bhulaane Se Pahale,
Bahut Roee Hain Aankhen Muskuraane Se Pahale
Mujhe Chhodkar Wo Khush Hai,
To Shikayat Kaisi.
Ab Mai Unhe Khush Bhi Na Dekhu,
To Mohabbat Kaisi
कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है
ज़िन्दगी एक गम है जिसमें प्यार है
जिसको मिला वो खुशनसीब है और
जिसको नहीं मिला वो बेक़रार है
मोहब्बत कब कहाँ किसकी पूरी होती है
ये तो वादों में ही अधूरी होती है
जान ले लेती है आशिक़ की
तब जाकर लैला मजनू की जोड़ी मशहूर होती है
किस्से हमारे तुम्हारे मशहूर थे
जब तुम हमसे ना इतने दूर थे
तुम्हारी ख्वाहिशों के हिसाब से खुद को ढाला थे हमने
तुम्हे दुख ना हो इसलिए
तुम्हारी हर ख़ुशी को सम्भाला था हमने
मेहँदी जब लगे उसमें नाम मेरा हो
तेरी हर कहानियों में जिक्र मेरा हो
तू याद करे जब तो
तेरे आंसुओं में नाम मेरा हो
तेरी यादें बहुत सताती हैं
तुम्हें हर रोज़ बुलाती हैं
रात का गहरा रिश्ता है तुमसे
ये तुम्हारी यादें भी साथ लाती हैं
तुम्हारा मुझे छोड़ के जाना
तुम्हारी यादों में समुंदर में खो जाना
मेरी रातों में नींद ना आना
प्यार किया था या था बहाना
तुम्हारा साथ माँगा था ऊपर वाले से
तू क्या हुआ जो दूरियां मिली
मेरे हाथ की लकीरों में बस तेरा नाम मिला
और तेरे हाथ के लकीरें खाली ही मिलीं
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
आज है मेरी कल नहीं
जब तक साथ है साथ रहने दो
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
मैं उसे हमेशा चाहूंगा
तुम उसे मेरी याद रहने दो
एक बार लड़खड़ाया था ज़िन्दगी में
तेरी यादें अब तक सँभालने नहीं देती है
जानता हूँ अब तू नहीं ज़िन्दगी में
फिर भी कम्भख्त तेरी यादें जीने नहीं देती हैं
ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है
सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है
क्या कहा ?
अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है
आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है
गिर का खुद ही सम्भल जाता हूँ
अपनी किस्मत के धागों को बीनता पिरोता हूँ
रोज़ वही कुछ पाने की कश्मकश
रोज़ कुछ खोकर घर आता हूँ
शायरी एक अहसास है
इसे हर किसी को समझाया नहीं जाता
लफ्ज़ जो बनकर आये ज़बान पर
इसका दर्द महसूस कराया नहीं जाता
यूँ तो हर शख्स फिसल जाता है
अक्सर कर सम्भल जाता है
उठना गिरना तो ज़िन्दगी की कहानी है
जो गिरकर फिर ना सम्भला तब हैरानी है

सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए
साथ माँगा था हमेशा के लिए
अधूरा साथ कब पूरा होता है
जिसकी याद में तड़पे दिल
वो न मिले तो
कम्बख्त इश्क़ मुक़म्मल कहाँ होता है
तेरा हक़ मुझ पे सारा हो
तू मुझसे भी प्यारा हो
तेरा साथ छूटे जब भी
तुझ भीं ना गुज़ारा हो
आज भी बैठा हूँ उन राहों में
जहाँ छोड़ कर तुम गए थे
तुम्हारे जाने के बाद
किसी को नहीं चाहा हमने शिद्दत से
तुम्हारा जाना मुझे उदास कर गया
तू पास था पहले अब अपनी यादों को पास कर गया
तेरी चाहतों को दिल से चाहा था मैं
तू मुझसे बेवफा मेरे दिल को उदास कर गया
लोगो की बातों को,दिल से ना लगाना.इनको तो बस आता है,दूसरों का दिल दुखाना.
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
“ज़िन्दगी की ग़ज़ल के शेरों का ?आखिरी तर्ज़ुमा तो आँसू है…!”
Har Insan Ki Ek Kahani Hai
Har Rat Ke Bad Subah Aani Hai
Jo Mujhse Dur Chala Gaya
Uski Mere Pas Ek Nishani Hai
Tera Sath Jo Choota Hai
Tu Jab Se Rootha Hai
Ishq Be Buniyad Lagta H
Phle Teri Chaht Ke Sath Sath Jeeta Tha
Ab Teri Yaad Lagta Hai
Aksariyat Ki Shakl Me
Shama Shamsaar Jo Jati Hai
Jab Mohabbat Ke Aage Duniya Jeet Jati Hai
Kisi Se Hamara Arman Tuta Tha
Jisko Mante The Sachcha
Usi Ka Guman Toota Tha
Kismat Ko Kyun Kosun Main
Hamse Hamara Sanam Hi Jhutha Tha
Har Jashn Me Muskuraye Se Hote Hain
Har Gam Me Ham Ghabraye Se Hote Hain
Zindagi Ka To Usul Hai Yaron
Waqt Padne Par Apne Bhi Paraye Hote Hain

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।” Two Line Shayari “
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ ,
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!