Suvichar

बेस्ट सुविचार इन हिंदी ! Suvichar in Hindi ! मोटिवेशनल सुविचार

Suvichar in Hindi : दोस्तों आज हम कुछ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी में लेकर आए है जिनको पढ़कर आप जरूर प्रेरित होंगे। अगर आप इनको पढ़ते है और फॉलो करते है तो आप जरूर Motivate होंगे। तो दोस्तों चलिए आज की इस पोस्ट में हम आप Motivational Suvichar in Hindi के बारे में बता रहे है। आशा करते है आप को यह Suvichar in Hindi Status जरूर पसंद आएंगे।

दोस्तों इससे FB, Whatsapp, and Instagram पर शेयर करें! – Here are some of the बेस्ट सुविचार इन हिंदी Collection for Girlfriend, Boyfriend, Wife & Husband to share on Social Media.

बेस्ट सुविचार इन हिंदी
Suvichar in Hindi
अगर सब कुछ सही होता दुनिया में
तो रिश्तों की कीमत ही क्या होती.


Agar Sab Kuch Sahi Hota Duniya Mein
Toh Rishton Ki Keemat Hi Kya Ho

वो लौट आयेंगे दोस्त मेरे,
तुम एक बार कामयाब तो हो!

ये दोस्ती बड़ी सही चीज़ है,
अक्सर बिना वदो के निभाई जाती है.

कुछ लोग तो ऐसे चले गये
जैसे आये ही नहीं थे ज़िन्दगी में.

बदले नहीं है हम बस
आपका देखने का नज़रिया बदला है.

आपको देखने की इजाज़त आज भी है
एक दिन आप ही तरसोगे देखने को.

Latest Suvichar in Hindi​

Latest Suvichar in Hindi

दूरियां बढ़ने से प्यार कम हो जाता है,
पर जहां रिश्ते प्यार के होते है
वह कभी प्यार कम नहीं होता.

बस एक ही ख्वाहिश है हमारी,
आपका रुठना और हमारा मानना यूहीं चलता रहे.

कितनी अजीब बात है न,
बिखर सब अंदर से गए है!
और सवार सब जिस्म को रहे है.

अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि
किसी और के चाहने की चाहत ही ना रहे.

छोड़ दो किसी और से मोहब्बत
उसे नहीं खुद से प्यार करो.

रोज रात में न आया करो सपनों में
नींद खुल जाती है और खुदे नफरत भी.

साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है
फिर लोगों से शिकायत क्यों.

उस दिन हमारा मतलब भी बदल गया
जिस दिन उनका मतलब पूरा हुआ था.

बहुत खास हो तुम मेरे यार
बार बार बताना जरूरी तो नहीं.

वो लोग हमें बदला हुआ कह रहे है
जो खुद पहले जैसे नहीं है.

कुछ अलग है मेरा अंदाज सबको
मंजिल और मुझे सफर चाहिए.

अनजान से जान तक का सफर
यही तो प्यार है.

Suvichar Hindi Me for Facebook

Suvichar Hindi Me for Facebook

मुझसे पहले भी था उसका कोई
यकीनन मेरे बाद भी होगा.

कुछ ऐसा हो गया है अब याद
रहने के लिए याद दिलाना पड़ता है.

वो राते भी कमाल थी जिन में
हमारी बातें खत्म नहीं होती थी.

जिसके साथ हम वक्त भूल जाते है,
वो वक़्त के साथ हमे भूल जाता है.

प्यार सब करते है पर
खुशनसीब जिसको प्यार मिलता है.

जो कहते है वक़्त मेरे आपका है
कल मुँह मोड़ कर वही भागेंगे.

ख़ामोशी से जब भर जाओ,
तोह चीख़ लेना नहीं तो मर जाओगे.

Aaj Ka Suvichar in Hindi

Aaj Ka Suvichar in Hindi

न जाने कितनी बार याद किया
तुम्हे एक आखरी बार बुलाने के लिए.

प्यार किया है तो नाज़ रखो
सही मोहब्बत मुकमल नहीं होती.

ये कैसी मोहब्बत है न बताओ तो सुरु,
बता दो तोह खत्म हो जाती है.

पूरी दुनिया एक तरफ,
तुमसे मुलाकात एक तरफ.

गम में भी मुस्कुराना पड़ता है,
ताकि हमारे चाहने वाले नाराज़ न हो.

नशा करना है तोह दोस्ती का करो,
प्यार में दर्द बोहोत है.

गलतियां भी रिश्तेदारों की तरह होती है,
करनी नहीं पड़ती हो जाती है.

दिल की उम्मीद तो देखो इंतज़ार
उसका जिसको एहसास भी नहीं है.

फिर खोना नहीं है उससे
इसलिए अब आने की ज़िद भी नहीं.

तू अपने कदम बढ़ा तो सही
मुश्किल भी हो जायेगी तुझसे.

खूबसूरत सुविचार | Suvichar Image

Suvichar in Hindi

किसी पर भरोसा मत करना
धोखेबाज बहुत है.

दरवाजा छोटा रखो अपने घर का
जो झुक कर आये वही अपना है.

अगर रखना है तो साफ दिल रखो
दूसरों को देखने के लिए अच्छा बनना पड़ता है.

कोई समझे भी और समझाए
किसी ऐसे की तलाश करो.

इससे बड़ी सजा भी क्या होगी
जान भी निकल गयी और जिंदा भी है.

किस्मत बुरी नहीं है शायद,
क्युकी मैं सबका हुआ पर कोई मेरा नहीं.

नशा सूरत का नहीं
तलब सादगी की रखो.

आज का सुविचार हिंदी में

Suvichar in Hindi

बात तो मतलब की है वर्ना
ये लोग बोलना दूर देखे भी न.

ज़िन्दगी भले ही छोटी है
पर खवाब बोहोत सारे राखो.

उस पर मारने वाले तो बोहोत होंगे
पर हम तो उस पर जीते है.

अगर तराशना है तोह खुदको
दुनिया तुम्हे ढूँढ़ती आएगी.

भरोषा आँखों का करो
लफ्ज़ तोह झूट बोलते है.

कभी किसी से रिश्ते उलझ जाये
तो मना लेना रूठना मत.

जब इंसान मान ले की गलती उसकी है
तब वो सही होने लगता है.

दोस्ती और रूह में इस तरह रिश्ता है
मुलाकात न होने से दोस्ती कम नहीं होती.

Hindi Suvichar Shayari

Suvichar in Hindi

अगर मोहब्बत करनी है तो एक से
प्यार खुद हो जाता है जहां साथ हो.

अक्सर रूह से चाहने वालो पर ही
जिस्म की चाहत के इलज़ाम लगाये जाते है.

तुम्हे ज़िन्दगी में एहसास होगा
कोई था जो बेमतल्ब चाहता था.

कुछ आएंगे कुछ जायेंगे
जो साथ है वही तुम्हारा है.

तुम जहाँ चाहो ले जाओ मुझे
तुम जहा मुस्कुरा दो वही है सब.

अच्छा हुआ भुला दिया मुझे
हमें तो घमंड था तुम पर.

जो नशा मोहब्बत में है
वो नशा कही और कहा.

रिश्तों के नाम पर धोखे है
जो अपना है वो अब अपना नहीं.

Heart Touching Hurt Suvichar

Suvichar in Hindi

मोह्हबत में कोई निखर जाता है
तोह कोई बिखर जाता है.

कुछ ऐसी है आजकल ज़िन्दगी
उस दौर में है जो गुज़रता ही नहीं.

जिनके साथ मंजिल तक पोंछना था
उन्होंने रास्ते में छोड़ दिया.

किसी की चाहत बनो
हर किसी की ख्वाहिश नहीं.

ज़िन्दगी में ऐसा इंसान हो जिसको कुछ
बताने के लिए लफ्ज़ की जरूरत न हो.

ये ज़माना मतलबी है ये लोग
आते ही है जाने के लिए.

लगता है जीने के दिन खत्म,
अब बस बेकार दिन चलरे है.

दिल की बात करती है दुनिया
मोहब्बत आज भी चेहरों से होती है.

Sad Love Suvichar In Hindi

Suvichar in Hindi

एक हसरत थी वो हमें मनाये
पर ये नादान उनसे रूठा ही नहीं.

ये प्यार जैसा दिखता है होता नहीं
एक रात में धोखा मिलता है यहाँ.

काबिलियत से हासिल किया हुआ
किस्मत कह कर बदनाम कर दिया.

उसने मुझे औरों जैसा समझा
और मेने उसे औरों से अलग.

ये आँखे अब आपकी सी हो गयी है
खुले तो आप न खुल तो ख्वाब में.

ये ज़िन्दगी बिना इंतज़ार के लेती है
बिना एहसान के देती है.

कमज़ोर न समझो उसे जो नरमी
से बाते करता हो.

सारा दिन तुम मुस्कुरा लो
रात में आंसू रोक नहीं पाओगे.

उसे मुझसे प्यार है
कुछ कहानी ऐसी ही होती है.

Khubsurat Suvichar | हिंदी सुविचार शायरी

Suvichar in Hindi

असली खूबसूरती तारीफ नहीं
उसके लिए आँखों का इशारा काफी है.

लोग तुम्हारी क़दर तब करेंगे
जब तुम इग्नोर करना सीख जाओगे.

खफा भी रहो उनसे और वह भी करते रहो.

जो लोग दर्द जो समझते है
वो कभी दर्द नहीं देते.

ये ढलता सूरज उम्मीद ले जाता है
पर फिर आता है नयी उम्मीद साथ.

खामोश रहो तो ही मेहफ़ूज़ हो
शोर करोगे तो लोग बदनाम कर देंगे.

Hindi Love Suvichar

Suvichar in Hindi

हज़ार लोग आयंगे पर वो दोस्त
स्कूल वाले कभी नहीं जायेंगे.

ना समझ थे हम जब
तुमसे मुलाक़ात हुई थी.

कुछ लोगो के बिना हम
अधूरे हो जाते है.

कभी खुद की भी फ़िक्र करके देखो
उनकी क्या करनी जिन्को फर्क नहीं.

कुछ लोग ऐसे चले जाते है
जैसे कभी आए ही न हो.

Suvichar in English​

Wo Sub Laut Aayenge,
Tum Ek Baar Kamiyab To Ho.

Ye Dosti Badi Sahi Chiz Hai
Aksar Bina Wadao Ke Nibhai Jati Hai.

Kuch Log To Ese Chale Gye
Jese Aaye Hi Nahi The Zindagi Me.

Badle Nahi Hai Hum Bas
Apka Dekhne Ka Nazriya Badla Hai

Apko Dekhne Ki Ijazat Aaj Bhi Hai
Ek Din Ap Hi Tarsoge Dekhne Ko.

Apki Keemat Tab Hoti Hai Kisiko
Jab Usse Apki Jarurt Hoti Hai.

Duriya Badhne Se Pyaar Kam Ho Jaata Hai,
Pr Jaha Rishte Pyaar Ke Hote Hai
Waha Kabhi Pyaar Kam Nahi Hota.

Sabhi Ko Hum Bahar Se Sant Hi Dikhte Hai,
Jara Andar Zaak Kar Dekhiye
Kitna Shor Macha Hua Hai.

Bs Ek Hi Khwahish Hai Hamari,
Apka Ruthna Aur Hamara Manana Yuhi Chalta Rahe.

Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Suvichar in Hindi अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर  जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *