New Born Baby Status in Hindi : दोस्तों आज हमने नवजात शिशु के लिए बधाई संदेश लिखे है, अक्सर हमारे घर परिवार है और हम बच्चे के आगमन पर उनके माता-पिता और परिवार वालों को बधाई संदेश देना चाहते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए बेटा-बेटी के पैदा होने पर बधाई संदेश शायरी और कोट्स लिखे है!
Baby Born Wishes | शिशु शायरी स्टेटस

आपका शिशु आपके जीवन में चार चाँद लगा दे,
ऐसी हम भगवान से कामना करते है।
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे! नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
आपके घर अपना आशीर्वाद भेजा है।
आपको ढेर सारी बधाइयां।
- आप के घर एक अनमोल नया बच्चा पैदा हुआ है !! बधाई हो
- आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
- आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो !!
नन्ही सी Choti सी ख्वाइश है Meri,
मैं और तुम और Hamara बच्चा।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको
व आपके परिवार को खूब सारी बधाइयां।
यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद।

बेस्ट विशेस फॉर न्यू बॉर्न बेबी इन हिंदी |
---|
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान। ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान।। निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा। बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा।। |
Welcome New Born Baby Wishes
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु
हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दे।
आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपके घर माँ लक्ष्मी पधारी है बेटी के जन्म की शुभकामनाएं।
बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।

नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है और
आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।
God Bless Your Little Kid
पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मां बनने के इस शुभ दिन की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
New Born Baby Boy Wishes

नन्हा मेहमान आया है, रिश्तो में बाहर लाया है
लेकर प्रभु का नाम, स्वागत करो मिठाई बांटकर।
हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगा
ये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा।
देखो देखो छोटा सा, नन्हा सा, कृष्णा आया है
बड़ा होकर आपका ऊंचा नाम करेगा।
खेलो, खिलाओ और रोज घुमाओ अब इस नन्ही सी जान को अच्छी परवरिश देकर ऊंचा मुकाम दिलाओ। आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करें घर को खुशियों से भर दे। |
- ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं।
- भाई को पुत्र प्राप्ति की बधाई, भगवान नवजात बच्चे को आशीर्वाद दें।
- पुत्र प्राप्ति के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह
Wishes for New Born Baby Girl
फूलों जैसी प्यारी और नटखट पुत्री प्राप्ति की आपको तहे दिल से शुभकामनाएं।
आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली है
बधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।
प्रेम का आंचल लेकर, खुशियों की चादर ओढ़ कर
आई है आपके घर एक नन्ही सी परी आपको बहुत-बहुत बधाइयां।

आपके घर माता रानी ने नन्ही परी
के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है,
आपको ढेर सारी बधाइयां।
नन्ही सी है, प्यारी सी है, खुशी ढेर सारी है
पुत्री के आगमन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
नन्ही सी परी आई है आपके घर लेकर खुशियों की डोर
इस सौभाग्य पूर्ण दिवस की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
बधाई हो आपको, आपके घर बिटिया आई है
लेकर खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ।
आपका बेटा दुनिया में बड़े-बड़े काम करेगा।
इस दुनिया में रौशन आप दोनों का नाम करेगा।
लेकिन खुशियों की टोकरी, रिश्तों की पक्की प्यारी सी गुड़िया
बिटिया के आगमन पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
नन्ही सी जान का स्वागत करो बांटकर मिठाई और खुशियां
घर में दीप जलाओ मां लक्ष्मी आई है, ढेर सारी बधाई।
हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया है
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
हमे Neend नहीं आती इसमें हमारी क्या गलती?
Kasoor तो उनका है जो हमे रात भर सोने नहीं देता।
बधाई हो आपको, आपके घर Pyari बिटिया आई है।
संग अपने Muskan और ढेरों शरारतें लाई है।
See Also: बर्थडे विशेस इन हिंदी ! Happy Birthday Wishes in Hindi
New Born Baby Wishes in Hindi to Parents
जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते, तब तक हम माता पिता के प्यार का एहसास कभी नही जान पाते। इस दुनिया में कुछ भी आपके नए बच्चे के गंध और स्पर्श से अधिक मीठा नहीं है। डार्लिंग, परिवार के सबसे नए सदस्य को बधाई।
New Born Baby Wishes to Father
होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था,
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था।

मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से
भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के
रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे!
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर खुशबु लगाते है,
वो बच्चे रेल के डिब्बों मे जो झुण्ड लगाते है!!
कोई बड़ा आशीर्वाद नहीं है एक नए बच्चे की तुलना में
भगवान एक अनमोल उपहार है और जब आप शुरू करेंगे
तो वह आपको मार्गदर्शन करेगा यह शानदार यात्रा।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,
माँ की बाहों का झूला,
आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,
आज झुला दे अपनी बाहों में झूला।
New Born Baby Wishes to Mother

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को,
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर!
पति-पत्नी का रिश्ता और गहरा हो जाता हैजब
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है।
नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइए
भूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए।
वो बचपन के भी क्या दिन थे मेरे न फ़िक्र कोई न दर्द कोई,
बस खेलो, खाओ, सो जाओ बस इसके सिवा कुछ याद नहीं।
यह नियम बना लीजिये कभी किसी बच्चे को
वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।
नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न।
उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न।।
पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है।
जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है।।
![]() |
तो आनन्द, मेरे परिवार, आपकी पोती पैदा हुई थी! दूर के वर्षों में वापस आपने छलांग पूरी कर ली है! |
हम आशा करते हैं आपको यह Born Baby Status and नई बेबी के जन्म के लिए बधाई सन्देश – New Born Baby Wishes in Hindi पसंद आये होंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें! Whatsapp & Instagram, Facebook, Twiter.