Mahakal Status in Hindi: दोस्तों, आज में आपके लिये लेके आया हूँ बहुत ही Amazing Mahakal Status for Whatsapp, अपने इस पोस्ट पर Click यानि आप भी हमारी तरह महाकाल बाबा के ही भक्त है, इसलिये आज इस Mahakal Baba Status और Shayari के पोस्ट पर आये है । हमने यहाँ Fresh Mahakal Status in Hindi New 2021, Mahakal Baba Status in Hindi for WhatsApp and Facebook के लिये लिखा है! दोस्तों आज में आपको महाकाल स्टेटस देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out Attitude Shayari
Mahakal Status in Hindi

गरीब को किया दान और मुँह से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता..!!
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ता…!!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी,
जय श्री महाकाल..!!
जहाँ पर आकर लोगों की Nawabi ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से Mahakal के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!!
आग लगे उस जवानी कों Jisme,
Mahakal नाम की दिवानगी न हो..!!
हे Kelash के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे Bhole Baba अब तो आजा..!!
पैसा नहीं है मेरी Jeb Me, बस महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे Dekhta क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है..!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सबका Palanhar है,
सज़ा दे या माफ़ी दे, Mahadev तू ही हमारी सरकार है..!!
Mahakal का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो Mahadev के भक्त आ गए.
लोग तो लङकी के Aashiq होते है,
हम तो Mahadev के दिवाने हैं..!! -Har Har Mahadev
यह कह कर मेरे Dusman मुझे छोड़ गये कि ये तो “महाकाल” का भक्त है,
पंगा लिया तो Mahakal नंगा कर देंगे जय श्री महाकाल..!!
Mahakal Status for Whatsapp

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ..!!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ हर हर महादेव..!!
हम तो Chele भी उनके है,
जिनका कोई Guru नहीं था..!! जय महाकाल
Mahadev की चाबी है जो हर ताले को खोले दे,
बिगड़े सारे काम बना देगा, बस एक बार हर हर Mahadev Bol De..!!
Aakal Mirtiyu वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या Bigdega जो भक्त है महाकाल का..!!
जिस Samsiya का ना कोई उपाय,
उसका हल Srif ॐ नामय सिवाय..!!
कर्ता करे न कर सके, Shiv करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में Mahakal से बड़ा ना कोए..!!
Anjaan हूँ पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,
पर किसी के आगे झुक कर Apni Pehchan नहीं बनाऊंगा..!!
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे,
अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम है भोले,
अहसान तेरे चुकाने को…!!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
Mahakal Attitude Status Hindi

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी…!!
जब Jamana Muskil में डाल देता है,
तब मेरा Bhola हज़ारों रास्ते निकाल देता है।
मृत्यु का Bhye Unko है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम Mahakal Ke Bhakqt है, हमारे खून में ही आग है।
अनपढ़ लोगों की वजह से ही हमारी Matrbhasha बची है,
वरना पढ़े लिखे लोग तो Mahadev के नाम से भी शरमाते है।
मिलती है, तेरी Bhakt Mahakal बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा Tujhe Me Shamshan में जलने के बाद।
Terna तो नदी में तैरो, नालो में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महादेव से करो, In Bewafao में क्या रखा है।
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि
वो ही मेरी तकदीर है।।
ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है
भैया हमारे तो मूंह में भी आग है..!!
हर हर महादेव..!!
Mahakal Status Download

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफ़ी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है…!!
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान..!!
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर
लेता तो मै खुद हार जाता..!! जय महाकाल..!!
कुत्तों की बढ़ी तादाद से
शेर मरा नहीं करते,
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नहीं करते..!!

हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालत ही बदल कर रख देते है…!!
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो Mahakal से करो,
इन बेवफाओ में क्या रखा है..!!
जय श्री महाकाल..!!
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है..!!
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए
रुद्वाक्ष पहनते है..!!
Har Har Mahadev
महाकाल रॉयल स्टेटस

मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
बाबा अपने सभी भक्तों की हर
मनो कामना पूरी करना, और उनपर
अपना आशीर्वाद बनाये रखना.
जय शिव शम्बू भोले नाथ..!!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही..!!
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही..!!
भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है,
उस शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल,
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं.
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले.
Mahakal Status in English

पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.
बाबा की तारीफ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं..!!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया..!!
महादेव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया..!!

इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी..!!
उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी..!!
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख..!!
एक पुष्प-एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार
जय भोले बम-बम भोले !
Mahakal Whatsapp Status

महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं..!!

हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही..!!
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल..!!
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले..!!
Mahakal Status for Shivratri

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
आज INDIA मे FOGG नही,
मेरे महादेव की MOJJ चल रही है..!!
कुत्तो” की Badi Tadad से ”शेर” मरा नही करते,
और Mahakal” के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते..!!
जब भी मैँ अपने Bure Halato से घबराता हूँ,
तब मेरे Mahakal Ki Aawaj आती है रूक मैँ आता हूँ..!!
किसी ने मुझसे कहा Itne Khubsurat नहीं हो तुम,
मैंने कहा Mahakal ke Bhaqt खूंखार ही अच्छे लगते है..!!
ना जीने की Khushi ना मौत का गम जब तक है,
दम दम Mahadev के भक्त रहेंगे हम..!!
ठंड Unko लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के Bhaqt Hai Bhyiya हमारे तो मूंह में भी आग है!!
Jese ही “हर हर महादेव” बोलता हुं
कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है..!!
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी Mukam होगा,
70 लाख की AUDI कार होगी FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा..!!
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

शिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से..!!
खुशियों की बहार मिले, महादेव की कृपा से.!!
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
मस्तक सोहे Chandrma,
गंग जटा के बीच श्रद्धा से शिवलिंग को,
निर्मल Jal-MN से सीच !! -महादेव की जय
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर Dua बेअसर हो गई।
मैं जब जब भी रोया, मेरे Bholenath को खबर हो गई..!!
Baba Mahakal के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है Hume Chilam मैं मस्त है..!!
भोले तूने तो Saari Duniya तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह De Chal Beta आज तेरी बारी हैं..!! -जय श्री महाकाल
पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
Mahakal Status in Hindi Attitude

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल..!!
Kehte Hai की मौत सामने आएगा तो मैंडर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला Bholenath का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर Mahadev कर के निकल जाऊंगा..!!
क्या करु मैं Amir बन कर,
मेरा महादेव तो Fakiro का दिवाना है..!!
हे शिवशंकर हे Bholenath,
जीतेंगे हम हर बाजी बस देना हरपल Sath..!!
माया को चाहने वाला Bikhar जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला Nikhar जाता है..!!
हम महादेव के Deevane है! तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है! यहाँ शेर Shri Ram के पलते है!
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है..!!
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं..!!
कालों के काल महाकाल स्टेटस

दे दो महादेव बस एक ही वरदान,
आपके भक्त से ना हो पाए कभी कोई बुरा काम…!!
भांग से सजी है Surat तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
Jab Ho जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल..!!
Mahakal तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई Aukat नही..!!
भांग से सजी है Surat, कैसे करू इनका गुणगान,
जब हो जाएगी आंखें लाल मेरी, तभी Dekhoge महाकाल।
पागल सा Bacha Hun, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, Par Bholenath तेरा ही दीवाना हूँ।
खुशबु आ रही है कहीँ से
गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महांकाल के दरबार की..!!
हर हर महादेव..!!
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा Anmol होता है,
मेरे Mahakal जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है..!!
He Mahakal, बस आज इतनी सी Wish मेरी पूरी करना,
जब भी में तेरी पूजा करू तो मेरे Bagal में सिर्फ वो खड़ी रहे..!!
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Mahakal Status अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!