Maa Quotes in Hindi Be with us and read latest maa quotes in Hindi for mother day. So go below and read a huge collection of mothers day quotes in Hindi for poetry
Maa Quotes in Hindi
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है..!!
हम वो बनते हैं,
जो हमारी माँ हमें बनाती हैं..!!

माँ की लोरी के समान,
दुनिया में दूसरी कोई कला नहीं..!!
माँ और क्षमा दोनों एक हैं,
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं..!!
ठंडक बन दे माँ तरुवर की छांव
ग़म में छुपाती दे अपने आँचल की छांव..!!
Maa Quotes Hindi
क्यों करते है लोग जन्नत की ख्वाईश,
क्या उन्हें घर पर बैठी ममता की मूरत नजर नहीं आई?
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही,
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी..!!
माँ की ममता: सभी प्यार यहीं से शुरू हैं,
और यही पर ख़तम हैं..!!

जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो तो,
आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं..!!
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है,
उसकी कोई गिनती नहीं..!!
Emotional Maa Quotes in Hindi
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं,
वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं..!!
Mother का M का ही महत्व है,
इसके बिना तो दुनिया Other है..!!

खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है,
जब मैने मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है..!!
दुनिया की कोई दौलत,
माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती..!!
मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है,
वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है..!!
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं,
जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो..!!
आज मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ बन सकता हूँ,
उसके लिए मैं अपनी माँ का एहसानमंद हूँ..!!

आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए,
सबसे बेहतरीन जगह माँ की गोद..!!
माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है,
जो बच्चा बोलता भी नहीं..!!
अगर आप कुछ करने में पहली बार असफल होते हैं,
तो उसे उस तरह कीजिए जैसे माँ ने बताया था..!!
Heart Touching Maa Quotes in Hindi
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है..!!
माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था,
पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया..!!

मकानों घर की शान का जब भी बटवारा होगा,
मां मेरी होगी भाइयों का घर सारा होगा..!!
घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो,
अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है..!!
बच्चे की सबसे पहली शिक्षक,
और दोस्त माँ ही होती है..!!
बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है
एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है..!!
रब से बस एक ही दुआ है,
मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले..!!
माँ की महोब्बत जैसी भी कोई महोब्बत नहीं,
कम से कम उसमें धोखा मिलने का डर तो नहीं रहता..!!

जिस घर में माँ होती है,
वहां सब कुछ खुशहाल रहता है..!!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है..!!
Maa Quotes in Hindi 2 Lines
नाम बहुत है मतलब वही एक है,
कोई “राम’’ बुलाता है, कोई “अल्लाह’’ तो कोई “माँ’’..!!
मेरी हर एक कहानी का किस्सा है,
मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है..!!

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है,
मगर एक अच्छी संतान हर एक माँ के पास कहा होती है..!!
मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता..!!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है,
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है..!!
ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया,
मां के रूप में खुदा जो मिल गया..!!
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है..!!

मरने से नहीं,
मां के बिना जीने से डर लगता है..!!
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है,
लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है..!!
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी,
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी..!!
Maa Quotes in Hindi from Daughter
मांग लू खुदा से ये दुआ की फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले..!!
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से,
प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है..!!

माँ को आपकी दौलत नहीं,
बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए..!!
घर में एक माँ ही होती है,
जो खुद टूटकर भी परिवार को टूटने नहीं देती..!!
ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,
जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए..!!
जब एक रोटी के चार टुकडे हो और खाने वाले पांच,
तब मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाली इंसान है माँ..!!
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा,
रखता हूँ उसका श्रेय मेरी “माँ” को जाता हैं..!!
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है..!!

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है,
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है..!!
Maa Quotes in Hindi with Images
माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता..!!
माँ हमारी सबसे पहली, सबसे अच्छी,
और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है..!!

जवानी ढल जाती है, प्यार कम हो जाता है और दोस्त भी छोड़ जाते हैं,
लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो,
पर दुनिया का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं..!!
क्या रिश्ता है, ठंड माँ को लगती है
और स्वेटर मुझे पहना देती है..!!
मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है,
मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है..!!
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती..!!
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ..!!

माँ का दिल वो बड़ा दरिया है,
जिसमें दया और क्षमा भरी है..!!
जिंदगी जीने के लिए हमारे साथ कोई मैनुअल नहीं आता,
पर माँ का साथ जरूर आता है..!!
माँ कठोर मेहनत करती है खुद महान बनने के लिए नहीं,
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए..!!
Best Quotes for Mom in Hindi
एक गुज़ारिश हे ए ज़िन्दगी,
तू भी मेरी माँ जैसी बन जा जो मांगू वो मुझे दिया कर..!!
खाली बटवा लिए फिरता हूं फिर भी अमीर लगता हूं,
छुपा कर उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं..!!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है,
वो है उनकी माँ को प्यार करना..!!
माँ वो है जो हमें सबसे अच्छी तरह जानती है,
और फिर भी सबसे ज्यादा प्यार करती है..!!
माँ का प्यार वो एनर्जी देता है,
जो एक आम इंसान को ख़ास बना देता है..!!
माँ के सामने भगवान भी छोटे पड़ जाते है,
और माँ की तपस्या से बड़ी कोई तपस्या नहीं है..!!
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि फिर से बच्चा हो जाऊँ..!!

बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर,
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है..!!
माँ के रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
माँ सबसे महान शिक्षक है,
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है..!!
Mummy Quotes in Hindi
इस दुनिया में बिना स्वार्थ से,
सिर्फ मां प्यार कर सकती है..!!
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका..!!
भगवान और रब से बढ़ कर है,
मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है..!!
मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो,
मेरी माँ मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो..!!
उम्र माँ की कभी बेटे से ना पूछी जाए,
माँ तो जब छोड़ के जाती है तो दुःख होता..!!
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है..!!

स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते,
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी..!!
माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है..!!
माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो..!!
Final Words
आपको ये पोस्ट Best Quotes for Mom in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर पोस्ट या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!