Shayari For Wife & Husband: दोस्तों हमे पता है आपका अपनी बीवी से बहूत प्यार करते है! इसलिए आज हम आपके लिये Shayari For Wife लेके आये है! हम उम्मीद करते है आपको ये बोहोत पसंद आने वाली है! इसमें आपको बेस्ट Husband Status, और Husband Wife Shayari भी मिलेंगे!
आपको Love Shayari For Wife देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out आई लव यू ! I Love You Shayari.
Love Shayari For Wife & Husband

तेरे लिबास से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नही फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।
मुझे खींच ही लेती है हर बार उसकी #Mohhbat,
वरना बहुत बार मिला हूँ #Akhiri बार उससे।
बहुत #Takuluf उठाए हमने अब जरा तुम उठाओ,
खूब आगे पीछे घुमाया हमें चलो अब #Tum मनाओ!
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक #Muskan के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस #Anjaan के लिए।
मैं फिर से #Nikalunga तलाश ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से #Ishq ना हो।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं #Mohabbat समझूं।
इश्क का होना भी #Lazmi है शायरी के लिये,
कलम लिखती तो #Daftar का बाबू भी #ग़ालिब होता।
ये उड़ती #Zulfe और ये बिखरी मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी #Hosh उड़ा देती है।
तू ही मेरी जिंदगी 🧡 तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही एहसास है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान 🧡 है
Husband Wife Shayari Image

न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा 🧡 कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका 🧡कर मिलते हैं।
मेरी हर #Khushi हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी #Nahi रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर #आवाज़ तेरी है।
अक्सर पूछती है उनकी #Khamosh निगाहे मुझसे,
मोहब्बत है तो उसका #इज़हार क्यों नहीं करते,
अब कौन #समझाए उन्हें की
दो #लफ़्ज़ों में जो बयां हो पाये.. हम वो #Pyar नहीं करते।
कभी तू #Zindagi में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,
मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं #कहीं आस पास हूँ,
तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे #दिल से याद करेगा,
मैं वही तेरे लिए #Zinda एहसास हूँ।
तूने मोहब्बत, #Mohabbat से ज्यादा की थी,
मैंने #मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी,
अब किसे कहोगे #Mohabbat की इन्तेहाँ,
हमने शुरुआत ही #इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
बहारें जब खिलती हैं तो फूल खिल जातें हैं,
और जब इश्क जवां होता है तो दो दिल 🧡
मिल जाते हैं, इश्क की राहें भी बहुत
अजीब होती हैं, लफ्ज आँखों बयां होते हैं,
और होठ 🤫 सिल जाते हैं।
Husband Wife Love Shayari

मोहब्बत 🧡 तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
तुम्हे हमने अपने #Armaan से भी ज़्यादा चाहा है,
खुदा ने तुम्हे #मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,
मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही #Hukumat,
मैंने तो हर #दुआ में बस तुझे ही मांगा है।
ना जाने इतनी #Mohabbat कहाँ से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर #Mujhse रूठ जाता है।
अच्छा सुनो ना, जरुरी नहीं हर बार #Shabdh ही हों..!!
कभी ऐसा भी हो कि मैं सोचू, और तुम #Samjh लो!
लाखो #Addao की अब जरुरत ही क्या है
जब वो फिदा ही हमारी #Saadgi पर है।
हँसते हुए #Tujhko जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही #Sochta हूँ मैं।
खुशियाँ इतनी हो की आँखों में #Ansoo जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन कि #वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह..!!
की साथ गुज़रा हर पल #Zindagi बन जाये.
तेरे साय को दिल में छुपाये चलते हैं,
तेरी यादो को दिल में दबाय चलतें हैं,
जिस दिन न हो उन से मुलाकात,
उस दिन सांसो के गुल मुरझाय चलतें हैं।
उसकी झील सी आँखों में डूब जाने को दिल 🧡 करता है,
उसके इश्क में तबाह हो जाने को दिल 🧡 करता है,
कदम बहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसके दीदार में मिट जाने का जी चाहता है।
Love Shayari for Husband

कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो,
जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡बेकरार तो करो,
जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में
एक रौशनी सी होती है, एक बार
मेरी तरह मुझे तुम प्यार तो करो।
उन लोगो को #Zindagi में कभी #भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी #Azmaya नही जाता,
जो लोग इन #Dhadkano में समा जाते हैं,
उनका ख्याल #Dilo से मिटाया नही जाता।
खामोशियों से मिल रहे, #Khamoshiyo के जवाब,
अब कैसे कहूँ कि उनसे #Meri बात नहीं होती।
तेरी आँखों में मेरा #Intezar है तो जता दो मुझे
गर तुम्हें भी #Ishq है तो खुलके बता दो मुझे।
शाम कबकी ढल चुकी है #Intezar में,
अब भी अगर आ जाओ तो ये #Raat बहुत है।
अजीज भी वो है, #Naseeb भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है #Zindagi खुदा भी वो है,
और #Takdeer भी वो है।
मोहब्बत🧡में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,
बिना कुछ सोचे समझे फ़साना बन जाता है,
उनसे एक नजर क्या मिली हमारे होश उड़ 🤪गये,
न जाने कैसे कोई किसी की जान 🥺 बन जाता है।
देख कर तुम्हारे बहते आँसू, हम सह नही सकते हैं,
न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत हैं हम कह नही सकते हैं,
कितना भी नाराज हो जाएं हम तुमसे ऐ सनम,
लेकिन ये भी सच हैं हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं।
Romantic Shayari for Wife

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।
Husband Wife Status ! हस्बैंड वाइफ स्टेटस

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
Biwi ki Mohabbat Shayari

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
जाने कहाँ थे और #Chle थे कहाँ से हम,
बेदार हो गए किसी #ख्वाब-ए-गिराँ से हम,
ऐ नौ-बहार-ए-नाज़ तेरी #Nikhato की खैर,
दामन झटक के निकले तेरे #गुलसिताँ से हम।
आज की ये शाम #Chirago के नाम है,
लेकिन आया नही कोई उनका #पैगाम है,
ये चिराग अभी #Hawao से बातें कर रहे हैं,
उनका #इंतेज़ार तो सारे गुल कर रहें है।
Khuda करे वो अचानक सामने आकर,
मेरे लबों को कुछ नए #Sawal दे जायें।
तेरी #Ankho में रब दिखता है
क्यूँकि सनम मेरा #Dil तेरे लियें धड़कता है।
अगर तुम इन #Ankho को पढ़ सकते हो तो पढ़ लो,
कितनी खामोश #Mohabbat करते हैं हम तुमसे।
लोग कहते हैं कि तू अब भी #Khafa है मुझ से,
तेरी #Ankho ने तो कुछ और कहा है मुझ से।
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
जो खामोशी न समझे उससे #Pyaar क्या करना.
और जो समझ ले उससे #Izhar क्या करना!
Beautiful Shayari in Hindi

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
हमें #Seene से लगाकर हमारी सारी #कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना #Majbur कर दो।
मेरे #Dil की धड़कनो को
तूने दिलबर #Dhadkan सीखा दिया,
जब से मिली है #Mohabbat तेरी मेरे दिल को ,
Gam में भी हंसना सीखा दिया.
ऐ दोस्त हमने Tark-e-Mohabbat के बावजूद,
Mehsoos की है तेरी जरूरत कभी-कभी।
वजह #Nafrat की तलाशी जाती है,
Mohabbat तो बिन वजह ही हो जाती है।
बिन बोले जो #Tum कहते हो,
Love Shayari For Wife
Bin बोले ही वो सुन लूँ मैं,
भरके तुमको इन #Ankho में
कुछ #Khawab नए से बुन लूँ मैं।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
जिन्हें न अपनों ने अपना समझा
जरा उन्हें भी सलाम कर लें
किसी को दो पल सुकूँन देकर
दुआओं का इंतज़ाम कर लें।
Behtarin Romantic Shayari for Wife

पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ
मुझे हर अनजान नंबर तुम्हारा लगता है।
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी #याद आ गई,
तो #मुकाबला बराबरी का होगा…!!
अब न हम तुझे #Khoyenge,
अब न तेरी #Yaad में रोयेंगे,
अब तो बस हम यही #Kahenge,
अब तो बस तेरे #Sath में रहेंगे।
Nind से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि #Khawabo में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
सिर्फ दो ही #Waqt पर उसका #Sath चाहिए,
एक तो अभी और एक #Hamesha के लिये..!!
औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा #Sharmaya था,
Khayal उसका जब कल मेरे सपनों में आया था.
तेरी मीठी-मीठी #Yaado भी बड़ा कमाल करती हैं,
Raat में यह सोने नहीं देतीं,
Din में तरह-तरह के सवाल करती हैं!
महसुस करोगे, तो कोरे कागज़ पर भी
नज़र आ जाएँगे हम…!!
हम अल्फ़ाज हैं तेरे, जो तेरे लफ़्जों में
ढलते चले जाएँगे …
लाख दिये जला के देख लिये, मैंने
अपनी गली में,
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..
Husband Wife Status Messages

Jaan Apke Liye Maine toh wahan bhi
Koshish kiya tha,
Jahan par sab kuch khatam
Ho gaya tha mera..
यही बहुत है कि तुमने #पलट के देख लिया,
ये #लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है।
इस #कदर फिर हो रही थी..!! मुझे #मोहब्बत उससे,
न खुलती #आँख तो वो मेरा हो #चुका होता।
तुम #जिन्दगी में आ तो गये हो मगर #ख्याल रखना,
हम #जान दे देते हैं मगर #जाने नहीं देते..!!
बडी #Gustakh है तुम्हारी #याद उसे तमीज सिखा दो,
Datak भी नहीं देती और #दिल में उतर जाती है!!
Apka kuch din ka time pass,
Kisi ki real smile chhin leta he.
इतने ख़ामोश मत रहा करो
अगर इश्क़ है, तो कहां करो..!!
अहम को इस बात का अहम न हो
हम एक दूसरे के है ये वहम न हो!!
मैं धीमे लहजे का सीधा-साधा लड़का…!
कोई मोहब्बत से बोलता हैं,तो बहुत बोलता हूं..!!
सब कुछ पा लिया
तुमसे इश्क़ करके..
बस कुछ रह गया तो..
वो तुम ही थे…!!
Check This Also
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Love Shayari For Wife अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram पर भी Follow करे!