Best Good Night Funny Shayari for Friends Images, Funny Good Night Status Shayari Messages In Hindi, Funny Sleeping Shayari in Hindi Latest Good Night Funny Shayari for Friends.
दोस्तों आज में आपको Good Night Funny Shayari for Friends देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out Funny Friendship Shayari on Friends.
Funny Good Night Shayari

Nind Apke Piche Ap Phone Ke Piche
Phone Charging Ke Piche, Too Much Fun.
Good Night Dost
मेरी यादो की शुरुआत ही तुमसे होती है दोस्तों,
तूम ये न कहा करो की मुझे दुआओ में याद रखना!!
Good Night
Good Night Funny Shayari for Friends

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।
Good Night
दोस्ती एक आईने की तरह है,
जो कभी कभी टूट जाती है,
पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है।
Good Night
Message in Hindi for Friends

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है।
Good Night
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
Good Night
GN Shayari for Friends

मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ!
Good Night
सच्चा दोस्त वो होता है,
जो वक्त बिना देखे,
आपके साथ होता है.
Good Night
Funny Good Night Shayari in Hindi

एक सच्चा दोस्त बहुत धीरे धीरे ढूँढ़िये,
और जब वो मिल जाये तो उसे कभी न खोइये.
Good Night
हमने तो अब तन्हाई में जीना सीख लिया है,
क्योंकि दोस्ती ने हमे तोड़ दिया है।
Good Night
Funny Good Night Shayari in Hindi

आँखे हमारी सब कुछ बयां करती है दोस्ती में,
सच्च हमेशा वे जुवां होता है सच्ची दोस्ती में।
Good Night
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।
Good Night
Good Night Msg for Friend in Hindi

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया.
Good Night
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।
Good Night
#Best Good Night Funny Shayari

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।
Good Night
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।
Good Night
Cute Good Night SMS

रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए।
Good Night
हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे।
Good Night
Latest Good Night Shayari

मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था,
तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था,
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था,
फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था।
Good Night
दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,
दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,
हमे अपने दिल में बसाओ,
हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ।
Good Night
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Good Night Funny Shayari for Friends अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!