Hindi Status

Dosti Status | Sachi Friendship Status in Hindi 2021

Best Royal Dosti Status in Hindi Download, 2 Line Dosti Status in Hindi Attitude for FB, Whatsapp Status & Instagram.

दोस्तों आज में आपको Dosti Status देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out Funny Friendship Shayari.

Dosti Status Hindi

Dosti Status Hindi

लाख झगड़ों के बाद भी बेस्ट फ्रेंड
को ढूँढो तो मिलते हैं वहीं के वहीं,
क्योकिं इन्सान बदल जाते हैं, ‘कुत्ते’ नहीं.

कभी कभी दोस्त की चुतीया शक्ल
से ज्यादा motivational कुछ नही होता.

फर्क तो सिर्फ अपनी-अपनी सोच में है जनाब,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती.

Dosti Status for FB

दोस्ती इसकी सबसे प्यारी है,
इसलिए ये औलाद हमारी है।

वो नशा ही क्या जो आंखे बन्द ना करा दे,
वो दोस्ती ही क्या जो जिंदगी झंड न करा दे।

बेवजह है, तभी तो दोस्ती है..
वजह होती, तो व्यापार होता..!!

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में,
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में।

Dosti Status in Hindi Attitude

Dosti Status in Hindi Attitude

वो ठंड ही क्या जो नहाना बंद न करा दे,
वो दोस्त ही क्या जो जिंदगी झंड न करा दे।

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त के बिना महफ़िल में भी शमशान है।

दोस्ती एक खुली हुई क़िताब ही तो है
समझ वही सकता है ज़िसके दिल में फ़रेब ना हो।

हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना,
दोस्त खुद डूब जायेंगे पर तुझे डूबने नहीं देंगे।

2 Line Dosti Status in Hindi

गुरुर आ गया है कुछ दोस्तों में,
गलती उनकी नहीं साहब शौहरत चीज़ ही ऐसी है।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहें माँग लेना।

तुम ख़याल रखना अपना,
मेरे पास आज भी, कोई तुमसा नहीं है ..!

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

Yari Dosti Status In Hindi 2020

Yari Dosti Status In Hindi 2020

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं,
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।

इतना प्यार पाया है आपसे,
उससे ज्यादा पाने को जी चाहता है,
ना जाने वो कोनसी खूबी है आपमें,
की आपसे दोस्ती निभाने को जी चाहता है।

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरा जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ना मिले।

Royal Dosti Status for Whatsapp

अभी तो जवानी है बहुत यार बनेंगे,
जो झुर्रियां भी चुम्मे तुम्हारी कोई ऐसा दिलबर तलाश करना।

कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए!!

याराना इतना बरकरार रखो की मजहब बीच में न आये,
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
कभी वो तुम्हें मस्जिद तक छोड़ आये।

Apne best friend ki bakwaas khamoshi se sun leta hoon aur yeh soch kar bura nahi manta ke ” is Gareeb ki ghar mai koi sunta nhi hoga”

Beautiful Dosti Shayari Images

Beautiful Dosti Shayari Images

Daaru mein soda, sode mein rum,
Mera dost nhi hai mere bete se kam

स्टाइल ऐसा करो कि दुनिया देखती जाए,
और यारी ऐसी करो कि दुनिया जलती रह जाये..!!

ज़िंदगी में किसी अच्छे दोस्त का साथ होना,
एक अच्छा सफर होता हैं..!

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।

Best Yaari Status FB

Best Yaari Status FB

उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता,
जहां सोच मिलती है वहाँ पर ही सच्ची दोस्ती होती है

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त मेरे पास है।

हद है यारी की मेरे यार,
तूने जान भी ले ली जिंदगी देकर।

आज़माना अपनी यारी को पतझड़ में दोस्त,
सावन में तो हर पत्ता हरा नज़र आता है…

दोस्ती का फर्ज कुछ इस तरह निभा जाएं,
अगर रहीम रहे भूखा तो,
राम से भी ना खाया जाए।

Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Dosti Status अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर  जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *