Dil Shayari – आज ये पोस्ट डाल के मुझे बहुत खुसी है क्यों आज मैंने Tute Dil Ki Shayari डाली हैं जिसे हम अपने दिल को खुश कर सकते हैं, मैंने निचे दुनिया भर से Best Dil Shayari With Images के साथ डाली हैं ताकि आप अपने पसंद की Dard E Dil Ki Shayari को अपने Whatsapp Status और Facebook पर लगा कर अपना दिल हल्का कर ले. Love Dil Shayari In Hindi को आप अपनी Girlfriend को Share करे, ताकि आपके Tutee Dil Shayari को भी देखे और शेयर करे. अगर आपके किसी ने दर्द दिया हैं तो आपको Dard e Dil Shayari भी पसंद आएगी। Darde Dil Shayari With Images के साथ अपनी Girlfriend को भी शेयर करे. Zakhmi Dil Shayari भी उन भाइयो के लिए हैं जिन्हे प्यार मैं Dhoka मिला हैं, और वो अपने टूटे हुए दिल को भुलाने के लिए ये Toote Hue Dil Shayari को शेयर करे. Behtrin Shayari
Dil Shayari – जब हमे दिल मैं कोई ज़ख़्म देता है तो हम Google पर Jakhmi Dil Shayari को सर्च करते हैं और अपने पसदं की Best Dil Shayari Images को Download करके Whatsapp Status पर लगते हैं, Dard Dil Shayari, Pather Dil Shayari, Dil Shayari Photos, Tuta Dil Shayari For Lovers, Dil Shayari For Boyfriend, Girlfriend, Wife और Husband को भी शेयर करे.
Dil Shayari
दिल की बातें हर किसी के,समझ में नहीं आती।सिर्फ उन्हें है आती, दिल में जिनकेमोहब्बत घर कर जाती।
न हम रहे दिल लगाने के काबिल,न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते,तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते।
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,कदर जिनकी दिल में होती है।
Love Dil Shayari
Two Lines Dil Shayari In Hindi
Two Lines Dil Shayari In Hindi
कोई काम करना है,तो दिल से करो,नहीं तो मत करो
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।

तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
इस दिल की सरहद को पार न करना,नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,इस भरोसे को तुम बेकार न करना।
Tute Dil Shayari
Sad Heart Dil Shayari In Hindi
Sad Heart Dil Shayari In Hindi
अर्ज़ किया है-
दिल तुम्हें चाहता है ये कैसे बताऊ,
इंतज़ार की ये घड़ियां कैसे बिताऊ।
जितना तुम तड़पते हो, उतना हम भी है तड़पते
कब आएंगे वो दिन, जब तुमसे रिश्ता निभाऐंगे।
अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,थाम लूँ हाथ इसका कसकर,कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।

फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता।
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
इक छोटी सी ही तो हसरत हैइस दिल ए नादान की,कोई चाह ले इस कदरकि खुद पर गुमान हो जाए।
Dard E Dil Shayari
Toote Dil Ki Shayari In Hindi
Toote Dil Ki Shayari In Hindi
चाहे जितना तलाश लो मेरे दिल को,अपने सिवा किसी को कभी नहीं पाओगे.
समझाउंगी इसे प्यार से,बहलाउंगी अलग-अलग अंदाज़ से,अपन गले से लगाकर रखूंगी इसे,कहीं तेरे दिल से फिर न जुड़ जाये।
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं।

अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
दिल में हर बात आज भी वही हैज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं हैदेखते देखते यु मंज़र बदल गयातू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।
Darde Dil Shayari
Romantic Dil Shayari In Hindi
Romantic Dil Shayari In Hindi
दिल की बात है दिल ही समझेगा,दिमाग लगाओगे तो काम बिगड़ेगाइतना भी क्या सोचना प्यार में ,अगर है प्यार तो दिल हां कहेगा।
दिल बेशक मेरा तुमसे दूर है,पर तुम मेरे दिल के अभी भी पास हो.
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को।

तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।