दोस्तों आज में आपको आपके लिए बहुत सारे Breakup Shayari देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out Sad Shayari or Hurt Shayari.
Love Breakup Shayari Hindi

तेरे जाने के बाद इतने गम मिलें
कि तेरे जाने का गम ही न रहा..!!
अब आँसू नहीं आते अपने हालात पर,
बस अब तरस आता है अपने आप पर..!!
दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो
नज़दीकियां बेकार हे अगर जगह दिल में ना हो.
और भी बनती लकीरें दर्द की
शुकर है खुदा तेरा जो हाथ छोटे दिए !!
Breakup Shayari for Girlfriend

गले मिलकर छुरा घोंपने का रिवाज है यहां..!!
क्या शहर है कायदे का दुश्मन नहीं मिलता..!!
Ishq का उसूल है दोस्तों टूट जाना पड़ता है,
कभी कभी ISHQ में तो Jaan का जुरमाना पड़ता है।
मैं चाहता हूं कि वो और जी ले,
मगर वो मुझ पर मरती ही जा रहा है.
अब छोड़ दिया मैंने,
मर्ज़ी के लोगों को, उनकी मर्ज़ी पर..!!
इतनी भी जल्दी क्या है रूठने की
किस्मत में तो तुम वैसे भी नहीं हो।
ब्रेकअप शायरी इन हिंदी

वफ़ा का नाम सुना था पुराने लोगो से,
हमारे वक़्त में ये हादसे हुआ नहीं करते !
शराफ़तो की यहाँ कोई एहमियत ही नहीं
किसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है!
मोहब्बत नहीं दे सकते हम समझते हैं।
पर दर्द बन कर ही साथ रहो मेरे
सुना है दर्द बहुत लम्बे समय तक साथ देता है।।
यहाँ लोग ज़िंदगी जी रहे हे ऐसे
उसका जिस्म बेजान हो जैसे!!
Break Up MSG in Hindi

कुछ लोग चाहे जितने बुजूर्ग हो जाए
उनकी सुंदरता नहीं मिटती
यह चेहरों से उतर कर दिलो में आ बसती है..!!
अच्छे तो सभी होते हैं..!!
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है..!!
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं..!!
खुश हुं कि रौशनी का वजूद मुझसे है..!!
Sad Breakup Shayari हिंदी

यहाँ जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहिये..!!
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर..!!
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करती चली गयी
और हमने बात बात में हर बात मान ली
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है!
कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो!
Breakup Shayari in English

मेरी उम्र भी लग जाये उसे
मेरा दिल लगा हुआ है जिससे
सुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में
एक एक शख़्स दिल लुभा रहा दूसरे को सताने में!
इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से छीन सकूँ तुझे
लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाल सके
ये हक़ तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया.
जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करती होगी,
मेरे ना होने से..!!
या तो छोड़ दो, या बाहों में भर लो
अब यह इश्क की दूरियां सहन नहीं होती।
Breakup Shayari for Boyfriend

नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है।
मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं।
सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिये।
मैं तुझे चाहता हूँ
तेरा साथ देने के लिये।
उसने कहा लाखो मिलेंगे तुम जैसे
मेने भी पूछ लिया
मुझ जैसा ही क्यु चाहिए तुम्हे।
सिर्फ़ धोखा ही शुद्ध मिलता है
इस ज़माने में..!!
बाक़ी तो सब में मिलावट है।
Shayari for Breakup with Boyfriend

दो चीजें “बेहद” खुबसूरत हैं।
मेरे पास, एक तुम..!!
और एक हर पल यादें तुम्हारी।
मत बनाओ मुझे
फुर्सत के लम्हों का खिलोना,
मैं भी इंसान हूँ, दर्द मुझे भी होता है।
इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी की,
तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती।
उन्हें कोई मुहब्बत निभाना सिखाये
जिनसे हमनें मुहब्बत करनी सीखी है।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है।
आँखोँ के परदे भी नम हो गए
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. .
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।
बेवजह यूँ शायरी कौन लिखता है,
हर कोई अपने दर्द उकेरता है…!!
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Breakup Shayari In Hindi अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!