Birthday Shayari in Hindi : Hello Guys, आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी Birthday Shayari Wishes in Hindi लेके आये है जो आपको बहुत ही जायदा पसंद आने वाली है! ये Happy Birthday Collection सिर्फ़ आपके लिए बनाया गया है! ये हैप्पी बर्थडे शायरी आप अपने दोस्तों, बहन, भाई और लवर को भेज सकते है! यहाँ हर तरह के Birthday Message Collection मिलेगे आपको, आशा करता हूँ ये आपको बहुत पसंद आएगा! Here is Latest Happy Birthday Wishes.
Birthday Shayari in Hindi

आप ज़िन्दगी में बहुत खास हो,
जब ही दिल के इतना पास हो,
दुआ है बस यही हमारी,
ऐसे ही बर्थडे आये और हम केक खाए,
Happy Birthday (Name)
जन्मदिन की शुभकामनाएं क्या दूँ,
अपना दिल तुझपर वार दू,
ये बर्थडे तो बस एक दिन ही आता है,
तू कहे तो हर दिन तुझे पर दू,
लाखो में एक हिरा सा हो तुम,
दाल में पड़ा जीरा सा हो तुम,
जन्मदिन कहते है आपको लोग,
पूछ कर आओ क्या वो पागल है क्या,
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
अल्लाह आपको हज़ार खुशिया दे,
जन्मदिन पर,
दूँ क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही ले लेना,
लाखों वाला प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई..!!

जन्मदिन जैसा स्पेशल हो मेरे यार का चेहरा,
ख्वाहिश यही है कि हमेशा ऐसे ही रोज़ बर्थडे आये..!!
फरियाद करते है अपने खुदा से
ज़िन्दगी में कभी कोई गम ना हो आपकी,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआएं
चाहे उनमें शामिल हम ना हो..!!
फूलो सी महकती रहे ज़िन्दगी तुम्हारी,
खुशिया हमारी भी हो जाये तुम्हारी,
दिल की गहराई से कह रहे है हम
बर्थडे हो ना हो पर तुम जान हो हमारी..!!
फूलों ने दिलो का जाम भेजा है,
सूरज ने अम्बर से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
पुरे दिल से ये पैगाम भेजा है..!!
Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari

जन्मदिन है आज तुम्हारा
मांगो जो भी दिल से चाहो,
दुआ है रब ये यही
खुदा दे तुम्हे जो तुम चाहो,
आपका जन्म दिन हैं “Khaas” ❤️
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “Paas”,
और आज पूरी हो आपकी हर “Aas”,
रौशनी सूरज ले कर आया,
चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारा,
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको..!!

हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना आये कोई गम,
कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी..!!
आप वो फूल हो जो बागो मे नही खिलते,
फरिश्ते भी आप पर फ़क्र है करते,
आप हो मेरे लिए बहुत अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते..!!
फोलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday to you.
Happy Bday for Friends in Hindi

तेरे बर्थडे पर सारा जहान सजा देंगे,
तुम्हरे लिए अपनी आंखे बिछा देंगे,
बर्थडे है अपने यार का,
आज हमेशा के लिए यादगार बना देंगे.
जन्मदिन में तो पार्टी होनी चाहिए,
विशेस तो मोर्निंग में भी हो जाती है!
देख दोस्त आज सब उखाड़ देंगे,
नही मिला प्यार तो प्यार भी देंगे,
चल अब जल्दी से पार्टी का इन्तेजाम कर
नहीं तो तेरा कच्चा भी फाड़ देंगे!
मिलते है दोस्त कमीने किसमात से,
उन कमीनो में से आज एक का बर्थडे है,
दिल की गहराई से देते है विशेस आपको,
और आगे पार्टी नही दी ऐ यार तूने,
उतने प्यार से ही कुत्ता भी बना देंगे!
जन्मदिन है तो तुम्हारा पर लगता हमें प्यारा,
क्युकी सालो में जो तुम खर्चा नही करते
वो हम करवा देते है तुमारा..!!
Happy Birthday Shayari for Brother

ऐ खुदा, मेरे भाई को खुशियों से सजा दे,
उसको जन्मदिन पर कोई दुआ दे,
दुआ में उठाऊंगा हाथ में तेरे लिए,
ए रब मेरे भाई को एक बेहतर ज़िन्दगी दे..!!
Today is your birthday On this special day
today I wish and pray, may you get a lot of
happiness & joy Happy B’Day brother.
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो भईया,
हर दिन युही खुस रहो भईया,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो
सालो साल जन्मदिन मानते रहो..!!
Happy Birthday Shayari for Sister

बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये बहन..!!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन को,
कभी नज़र न लगे हमारे प्यार को, हैप्पी बर्थडे बेबी..!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो बहन,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो बहन की आँखों में ख़ुशी के पल
आज वो हसी ले लो हमसे, HBDY बहन.
जन्मदिन हो तुमको मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो खुशियों की हंसीं मुबारक..!!
खुदा ने भी जसन मनाया होगा,
जिस दिन आपको बनाया होगा,
खुदा के भी बहाए होंगे आंसू,
यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो..!!
Birthday Shayari for Lover

प्यार है आपसे इससे ज्यादा क्या दू,
जान दी है आपको अब और क्या दू..!!
दिल है दूर आपसे जाने कितना,
फिर भी बताओ हैप्पी बर्थडे पर क्या दू..!!
अकेले होते नही है इस दिन,
मनाते है इसको धूम धाम से..!!
चलो मिलो आपके मुह पर केक लगये,
प्यार को रंगीन बनाये इस दिन..!!
#1 Long distance birthday shayari wishes

दूर होक भी पास लगते हो..!!
दिल का हर पल एक एहसास लगते हो,
बर्थडे है तुम्हारा तोह क्या हुआ,
तुम कल भी क्यूट थे और अज भी लगते हो..!!
प्यार में तेरे गुम हो जाऊं,
खोले जो तू आँखे तुझे नज़र आऊं,
स्पेशल डे है आज आपका,
मन तोह यही है पास हो और कही गुम हो जाऊं..!!
I Hope Dosto आपको ये हैप्पी वाले बर्थडे के विशेस और शायरी आपको बहुत पसंद आई होगी, तो दोस्तों plz इससे अपने दोस्तों में सेंड करो Whatsapp, Instagram, Facebook, I love you guys soon we are coming with Funny Birthday Wishes Stay Tune With Website. you can follow us on instagram.